महंगाई मुक्त भारत अभियान को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
raipur, Congress

रायपुर।केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई मुक्त भारत अभियान में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 11 बजे राजीव गांधी चौक नेताजी सुभाष स्टेडियम के पास आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए।

सुबह 11 बजे कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गैस सिलिंडर और चूल्हा घरों के बाहर रखकर घंटी और ड्रम बजाकर केंद्र सरकार को कथित तौर पर जगाने के लिए प्रदर्शन किया । कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कई स्थानों पर ढोल -नगाड़े बजाकर भी विरोध दर्ज कराया गया।

रायपुर में पीएल पुनिया घरेलू गैस सिलेंडर के बीच बैठे और हाथ में अंधेर नगरी चौपट राजा, पोस्टर लहराते रहे ।यह प्रदर्शन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में हो रहा है।

खैरागढ़ रवाना होने से पहले हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पांच राज्यों के चुनावों तक पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि नहीं हुई। जैसे ही चुनाव खत्म हुए, सबके दाम में भारी वृद्धि हो रही है। बघेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमत में कमी आई है, तो फिर महंगाई क्यों बढ़ रही है, यह सवाल है।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा में पुनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ज्यादा लगा दी है, जिसकी वजह से दाम बढ़ रहे हैं। पिछले आठ साल में केंद्र सरकार ने सिर्फ पेट्रोलियम पदार्थों पर लगी एक्साइज ड्यूटी से 26 लाख करोड़ रुपये वसूल किए हैं।पुनिया ने इस मौके पर कहा छत्तीसगढ़ में हर जिले में ये विरोध प्रदर्शन हो रहा है। पिछले कुछ समय में पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान चला रही है। साल 2014 में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो पेट्रोल 71 रुपए और डीजल 50 रुपए के आस-पास मिलता था। अब दोनों के दाम 100 और 90 के पार जा चुके हैं।यह अभियान 2 से 4 अप्रैल जिला स्तर और 7 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर भी चलाया जाएगा।