मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त महिला के घर पर चला निगम का बुलडोजर
indore,Corporation

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश के बाद गुंडों, माफियाओं और अपराधियों के घरों को ढहाने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। गुरुवार सुबह नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त महिला का घर गिरा दिया।

इंदौर में एंटी माफिया अभियान एक बार फिर शुरू हो गया। गुरुवार को ग्वालटोली क्षेत्र में नगर निगम की टीम पुलिस और प्रशासन के साथ कार्रवाई करने पहुंची। यहां आदतन अपराधी पार्वती बाई और उसके परिवार के रसूख को ध्वस्त किया गया। निगम की टीम ने पार्वती बाई के अवैध घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया। गौरतलब है कि पार्वती बाई और उसका पूरा परिवार लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है, जिन पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।