इंदौर शहर में बिजली मांग ने तोड़ा दो वर्ष का रिकॉर्ड
indore, Electricity demand , city broke ,record of two years

इंदौर। भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। इंदौर शहर ने बिजली मांग में दो वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मार्च के अंतिम सप्ताह में शहर की बिजली मांग पौने पांच सौ मेगावाट तक पहुंच गई है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने गुरुवार को बताया कि मार्च में हमेशा ही शहर में बिजली मांग बढ़ जाती है। मार्च के पहले सप्ताह में अधिकतम मांग 410 मेगावाट थी, मार्च के अंतिम दिनों में यह 475 मेगावाट के करीब पहुंच गई। पिछले दो दिनों में एक करोड़ एक लाख और एक करोड़ दो लाख यूनिट की आपूर्ति इंदौर शहर में की गई है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि इंदौर के साथ ही कंपनी के बड़े शहरों उज्जैन, रतलाम, देवास और अन्य जिला मुख्यालय वाले शहरों में भी मांग एक माह पहले की तुलना में 15 फीसदी तक बढ़ी है।