रतलाम। राजस्थान के निम्बाहेड़ा में पकड़े गए सूफा के आतंकियों पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार सुबह उनके रतलाम स्थित घरों पर बुलडोजर चला। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम ने उनके घरों के अवैध हिस्सों को जमींदोज कर दिया।
पुलिस ने जयपुर में सीरियल ब्लास्ट का षडयंत्र रच रहे सूफा के चार आतंकियों को राजस्थान के निम्बाहेड़ा में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था। इनसे भारी मात्रा में विस्फोक सामान भी बरामद हुआ था। नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम शुक्रवार सुबह पकड़े गए गए आतंकियों में से आरोपित जुबेर सैफुल्ला और अल्तमस के घरों पर पहुंची। कुछ ही देर में नगर निगम के बुलडोजर ने दोनों आतंकियों के घरों के अवैध हिस्से को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मोहन नगर में तैनात रहा।