कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में गली-गली में बेची जा रही है शराब - महेश गागड़ा
bijapur,Liquor is being sold ,Congress leaders , Mahesh Gagda

बीजापुर। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता महेश गागड़ा ने कहा कि नगर के कोने-कोने में शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, शराबी नशे में महिलाओं से गाली गलौज करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। परेशान महिलाओं ने स्थानीय विधायक से शिकायत की, लेकिन इसका कोई फायदा महिलाओं को नहीं मिला। गागड़ा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर कांग्रेस सरकार शराब बंदी को लेकर गंगा जल की कसम खाती है, वहीं दूसरी तरफ गली-गली शराब माफिया फल-फूल रहे हैं, जिन्हे स्थानीय कांग्रेस नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।

महेश गागड़ा ने कहा कि जिस तरह से नगर के शांति नगर वार्ड के महिलाओं ने शराबियों से त्रस्त होकर स्थानीय विधायक से शिकायत की है। यह दुर्भाग्य है कि वह वार्ड कांग्रेस नेता व नगरपालिका उपाध्यक्ष का है। स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग पर आरोप लगाते हुए गागड़ा ने कहा है कि ये दोनों विभाग महज सरकार के कठपुतली बनकर रह गए हैं। नगर के शांति नगर वार्ड के महिलाओं ने शराब माफियाओं की शिकायत विधायक से की थी इस पर अधिकारियों ने मौके से सिर्फ ताड़ी-सल्फी जब्त कीगई, जबकि इन दिनों विदेशी शराब धड़ल्ले से बिक रही है।