जया प्रदा ने माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन कर देखा भेड़ाघाट का धुआंधार जलप्रपात
jabalpur, Jaya Prada , darshan ,Mata Tripura Sundari

जबलपुर। फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जया प्रदा चैत्र नवरात्र के पहले दिन जबलपुर पहुंची और यहां त्रिपुर सुंदरी मंदिर में माता के दर्शन किये। उन्होंने मंदिर में मत्था टेक माता का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा उन्होंने यहां भेलाघाट स्थित धुआंधार जलप्रपात और पंचवटी का भ्रमण किया। भेड़ाघाट के मनमोहक नजारे को देखते ही उनके मुंह से निकल पड़ा वाव...ब्यूटीफुल।

 

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा शनिवार को एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जबलपुर आई हैं। वे विमान द्वारा सुबह डुमना एयरपोर्ट पहुंची और यहां से सीधे उस होटल गईं, जहां उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है। कुछ देर होटल में रुकने के बाद वह जबलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर करने के लिए निकलीं। सबसे पहले उन्होंने तेवर स्थित माता त्रिपुर सुंदरी के मंदिर पहुंचकर दर्शन किये। यहां उन्होंने माता से जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

 

इस मौके पर जया प्रदा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि माता का बुलावा ही था, जो आज मैं यहां आई हूं। जबलपुर आकर बहुत खुश हूं। उन्होंने बताया कि माता त्रिपुर सुंदरी से प्रार्थना की है कि पूरे देशवासी प्रसन्न रहें। कोविड का अब कोई साया न रहे।

 

फिल्म अभिनेत्री तेवर से सीधे भेड़ाघाट पहुंचीं। यहां उन्होंने धुआंधार जल प्रपात देखा। रोप-वे से वह धुआंधार के दूसरे किनारे तक भी गईं। वहां से वो पंचवटी पहुंचीं, जहां उन्होंने नौका विहार भी किया। मोटर बोट में जयाप्रदा को गाइड ने वे सारे स्पाट दिखाए जहां कालांतर में फिल्मों की सूटिंग हुईं थीं। इस दौरान उन्होंने गाइड की रनिंग कमेंट्री का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान लोग उनकी एक झलक देखने के लिए लालायित दिखे।

 

पहले तो लोग समझ ही नहीं पाए कि वे जयाप्रदा ही हैं, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया, जिसके बाद धुआंधार में उनकी मौजूदगी की खबर पूरे शहर में फैल गई और वहां भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इस मौके पर मौजूद हर कोई उनकी एक झलक पाने का प्रयास करता रहा। कुछ लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और सेल्फी ली। करीब डेढ़ घंटे भेड़ाघाट और पंचवटी में बिताने के बाद जयाप्रदा होटल लौट गईं।