रायपुर के मंदिर हसौद में 31 साल की एक युवती के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। युवती का नाम दीपा राय बताया जा रहा है। फिलहाल आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जो बात सामने आई हैं वह हैरत में डालने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती के चेहरे पर कई दिनों से पिम्पल हो गए थे जिसे लेकर वो काफी परेशान थी। मंगलवार को सुबह उसने मां से इलाज के लिए 1000 रुपए मांग थे। जब मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो गुस्से में युवती कमरे में चली गई।
जब काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई और ना ही वह कमरे से बाहर आई तब उसकी मां ने कमरे का दरवाजा खोला तो युवती फांसी पर लटकती हुआ मिली। इसलिए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिम्पल हो जाने के कारण युवती का चेहरा खराब हो गया था। जिसे लेकर वह काफी तनाव में रहती थी। जब उसे इलाज के लिए पैसे नहीं मिले तो उसने यह कदम उठा लिया।