नासिक स्टेशन के पास एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे बेपटरी
mumbai,11 coaches , express train ,derailed, Nashik station

मुंबई। नासिक स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे बेपटरी हो जाने से एक यात्री की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की मरम्मत टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर राहत तथा बचाव कार्य जारी है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि इस घटना के बाद 8 दूरगामी ट्रेनों को रद्द कर दिया है, 3 ट्रेनों का रूट बदला गया है और दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं।

रविवार को अपराह्न 3 बजकर 10 मिनट पर नासिक तथा देवलाली स्टेशन के बीच अचानक लोकमान्य तिलक टर्मिनस- जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे बेपटरी हो गए थे। इस घटना में एक यात्री की मौत तथा 5 यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही नासिक जिला प्रशासन तथा रेलवे के अधिकारी दल बल सहित मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया ।

समाचार लिखे जाने तक रेलवे पुलिस की टीम इस घटना में मृतक तथा घायल यात्रियों की पहचान खबर नहीं कर सकी थी। घायलों को तत्काल नासिकरोड में बिटको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल पर रेलवे की पटरी उखड़ गई है, जिसे रेलवे की टीम दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है।

इस हादसे के मद्देनजर निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस, जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर गरीब रथ, वाराणसी एक्सप्रेस, एलटीटी गोरखपुर समर एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनों की सेवा रद्द कर दी गई है। इसी तरह निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है और तीन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा कि फिलहाल इस दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।