मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री से यूक्रेन और द्विपक्षीय मुद्दों पर की चर्चा
new delhi, Modi discusses ,Ukraine and bilateral issues

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ टेलीफोन पर बात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति सहित हाल के भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आपसी द्विपक्षीय सहयोग पहलों की भी समीक्षा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी ने बेनेट के कोविड-19 से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने इजरायल में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों में लोगों की जान जाने पर भी संवेदना व्यक्त की। साथ ही बेनेट के जल्द से जल्द भारत आगमन और स्वागत के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की।

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को 3-5 अप्रैल को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आना था। प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनकी पहली भारत यात्रा होती। हालांकि यात्रा से पूर्व कोविड-19 से संक्रमित होने के चलते यात्रा संभव नहीं हो पायी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और इजरायल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे हुए हैं। जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की इजरायल की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और इजरायल ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को एक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया था।

दोनों नेताओं ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में कॉप-26 के मौके पर ग्लासगो में मुलाकात की थी। उन्होंने पिछले साल 16 अगस्त को टेलीफोन पर बातचीत भी की थी।