cbi नम्रता मामले की फाइल फिर खोलेगी
namrata

 

 
 
व्यापमं घोटाले से जुड़े नम्रता डामोर की हत्या के मामले में जांच-पड़ताल लगभग पूरी कर चुकी सीबीआई मुख्यालय ने कुछ और बिंदुओं पर फिर से छानबीन के निर्देश दिए हैं। अभी फारेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट आना बाकी है। व्यापमं से जुड़ी संदिग्ध मौतों के ज्यादातर मामलों में भी जांच रिपोर्ट पर मुख्यालय की हरी झंडी होना है।
सीबीआई ने मौत के दो दर्जन मामलों में प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की है और नम्रता की मौत को हत्या मानकर पड़ताल की जा रही है। सीबीआई मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद जांच अधिकारियों ने इस प्रकरण में एक बार फिर सभी संभावित बिंदुओं की जांच एवं साक्ष्यों की समीक्षा शुरू कर दी है।
जिन लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं उनका भी फिर से परीक्षण किया जा रहा है। नम्रता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के संबंध में उज्जैन के डॉक्टरों की पैनल, मेडिकोलीगल इंस्टीट्यूट भोपाल के डायरेक्टर एवं एम्स के विशेषज्ञों की राय का विश्लेषण किया जा रहा है।
साथ ही छोटे-छोटे साक्ष्यों की फिर से पुष्टि चल रही है। जांच अधिकारियों ने इस मामले में विभिन्न् बिंदुओं पर जांच के नतीजे से मुख्यालय को अवगत कराया जा चुका है। इस घटना से जुड़े जितने भी संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं।