प्लाईवुड दूकान और मकान में भीषण आग, एक महिला की जिंदा जलकर मौत
raipur, woman , burnt alive , massive fire

रायपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह लगभग 2 से 3 बजे के बीच, कुनकुरी के बाजारडांड़ में स्थित पूजा प्लाईवुड और मकान में भीषण आग लगने से एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस और फायरकर्मियों ने जे सी बी से दीवार तोड़कर महिला के शव को बाहर निकाला।आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड के साथ ही करीब 8 टैंकर लगे हुए हैं।

सूचना मिलने पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज मौके पर पहुंचे ।मृतक महिला की शिनाख्त रचना बंग (54वर्ष ) पत्नी श्याम सुंदर बंग के रूप में हुई है। दुकान और मकान भी श्याम सुंदर का ही है। आशंका है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि कुनकुरी के बाजारडांड़ में स्थित पूजा प्लाईवुड में सुबह अचानक आग लग गई। दुकान संचालक शिव कुमार बंग और उनका परिवार दुकान के उपरी मंजिल में सोया हुआ था । आग के चारों ओर फैल जाने के बाद,हादसे की भनक इस परिवार को मिल पाई। किसी तरह जान बचा कर शिव कुमार बंग स्वजनों सहित नीचे भागे। श्रीमती रचना बंग 58 वर्ष उपर के कमरे में फंस चुकी थी। आग की चपेट में आने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला पैरालिसिस की मरीज थी।उन्होंने बताया कि भड़के हुए आग पर काबू पाने के लिए जशपुर और पत्थलगांव से दमकल वाहन को बुलाया गया। जशपुर से कुनकुरी की दूरी 42 किलोमीटर और पत्थलगांव से 55 किलोमीटर है। सूचना पर जशपुर से दो और पत्थलगांव से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंच कर,आग पर काबू पाया। लेकिन इस समय तक दुकान पूरी तरह से जल कर राख हो चुकी थी।हादसे में इस परिवार का कपड़ा दुकान भी जल कर राख हो गया है।