भोपाल/उज्जैन। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने गुुरुवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दिव्य ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार सुबह 7 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भ गृह में 20 मिनिट तक पूजा अर्चना करने के बाद भोग आरती में शामिल हुए। नरोत्तम मिश्रा 1 घंटे तक मंदिर में रहे और इस दौरान उन्होंने मिश्रा महा निर्वाणी अखाड़े के संतों से मुलाकात की। नरोत्तम मिश्रा ने श्रीमहाकालेश्वर मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत् के विख्यात कथाकार श्रीदेवकी नंदन ठाकुर जी से सौजन्य भेंट कर उनसे धर्म और अध्यात्म के विषयों पर चर्चा की। पूजा करने के बाद मीडिया से बाचतीत करते हुए मंत्री मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि कांग्रेस का सूर्य अस्त होने की ओर है, भाजपा को कोई टक्कर नहीं दे सकता। अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवराज सिंह ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। वहीं मध्यप्रदेश में सिमी के स्लीपर सेल, अन्य संगठनों और आतंकियों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी आतंकी का सिर उठने नहीं दिया जाएगा। जागृत हो या स्लीपर हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।