जोगी ने कहा-मेरी जिंदगी राज्य की जनता के लिए
देश के दिग्गज क्षत्रपों की मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी का नामकरण होगा। इसके लिए समर्थक राजधानी रायपुर में मेगा राजनीतिक शो करने की तैयारी में जुट गए हैं। इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार,तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी,तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव,बीजू जनता दल के अध्यक्ष व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव व वाईएसआर कांग्र्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी के आने की चर्चा है।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री जोगी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि क्षेत्रीय दल बनाकर देश की राजनीति की दिशा तय करने वाले इन प्रादेशिक क्षत्रपों को पार्टी के नामकरण के अवसर पर आमंत्रित किया गया है। अधिकांश दिग्गजों ने आने की सहमति दे दी है। लिहाजा इनकी स्वीकृति भी मिल गई है।
मासोमवार 6 जून को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कोटमीकला में पूर्व मुख्यमंत्री जोगी ने हजारों समर्थकों की स्वीकृति के बाद कांग्रेस को अलविदा कहते हुए नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी। पार्टी का नाम क्या होगा,चुनाव चिन्ह व झंडा के बारे में सभास्थल में पर्चे बांटे गए थे।
जोगी ने खुलासा किया था कि पार्टी के नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी । यह भी बताया था कि पार्टी के नाम व चुनाव चिन्ह के लिए 18 हजार लोगों ने अपनी रायशुमारी दी है। जिस नाम व चुनाव चिन्ह को ज्यादा लोगोें की राय मिलेगी,वही पार्टी का नाम होगा ।जोगी ने कहा कि अब मेरा कुछ नहीं है मेरी जिंदगी राज्य की जनता के लिए है।
श्री जोगी से जुड़े करीबियों की मानें तो नया क्षेत्रीय दल बनाने की घोषणा के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में क्षेत्रीय दल बनाकर राज करने वाले दिग्गजों ने फोन कर श्री जोगी को बधाई दी है। दिग्गजों द्वारा दी जा रही बधाई की खबर सोशल मीडिया में भी वायरल की गई है।
लोगों द्वारा भरे गए पर्चे को अलग करने का काम किया जा रहा है। जिस नाम को अधिक लोगों ने पसंद किया है, उसे क्षेत्रीय दल का नाम दिया जाएगा। पार्टी के नाम की घोषणा के वक्त देशभर के चुनिंदा क्षत्रपों की मौजूदगी रहेगी। उनको न्यौता भेजा गया है। राजधानी रायपुर में बड़ी और प्रभावी रैली की तैयारी की जा रही है।