नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा की बैठक तय अवधि से एक दिन पहले गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सदन की बैठक शुरू होते ही सत्र के दौरान हुए कामकाज का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि बजट सत्र के दूसरे चरण में अपराध प्रक्रिया (पहचान) विधेयक-2022, दिल्ली के तीनों नगर निगम को एकीकृत करने संबंधी विधेयक समेत कई महत्वपूर्ण विधेयक पर सदन ने अपनी मुहर लगाई।