छत्तीसगढ़ में पहली कक्षा से 8वीं तक के छात्रों को फेल नहीं करने आदेश जारी
raipur, Order issued, not to fail students , Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों को फेल नहीं करने के निर्देश दिए हैं।

यह निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा गुरुवार की देर शाम को जारी किया गया। विद्यार्थियों को आगे की कक्षा में प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिला शिक्षा अधिकारी, संभागीय संयुक्त संचालक को आदेश जारी किया गया।

उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल के बाद छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। एक मई से आगामी शिक्षा सत्र के अतिरिक्त कार्य शैक्षणिक कार्य प्रारंभ किये जाएंगे।