जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली अंर्तगत एनएमडीसी चौक से दो गांजा तस्कर अनुज कुमार एवं आदित्य कुमार दोनों निवासी कन्नौज उत्तरप्रदेश के कब्जे से 15 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य 75 हजार रुपये आंकी गई है।
आरोपितों का उक्त कृत्य एनडीपीएस. एक्ट की परिधी में आने पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में 20 (ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपितों के कब्जे से 15 किलोग्राम गांजा, एक मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज जब्त कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।