बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना बासागुड़ा और सीआरपीएफ 168 की संयुक्त पार्टी सर्चिंग एवं रोड ओपनिंग के लिए गुरुवार को बासागुड़ा से सारकेगुड़ा, राजपेंटा, कोत्तागुड़ा की ओर रवाना हुई थी। वापसी के दौरान जवानों की सतर्कता से आज शाम 5:30 बजे कोत्तागुड़ा बस्ती से 400 मीटर की दूरी पर नाले के पास दो पेड़ों के मध्य में नक्सलियों द्वारा लगाये गये छह किलो वजनी आईईडी बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा नाले के किनारे पेड़ों के छाव में दो पेड़ के मध्य सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सुनियोजित साजिश के तहत प्रेसर आईईडी लगाया गया था। जवान नाले के पास पानी के लिए रुकने और पेड़ की छांव में शरण लेते ही प्रेसर आईईडी का शिकार होते। सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को नाले के किनारे तार दिखाई देने से तर्रेम सीआरपीएफ 168 के बीडीएस टीम को सूचित किया गया, बीडीएस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया।