महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थानांतर्गत एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ट्रेक्टर में सवार होकर छठी कार्यक्रम से कुछ लोग जमडी से भालूकोना जा रहे थे। इस दौरान अचानक ट्रेक्टर पलट गया, जिसमें दो महिला समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बसना थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राहत कार्य शुरू कर घायलों को तत्काल उपचार लाभ दिलाने अस्पताल रवाना किया गया। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्राथमिक पूछताछ में सभी एक गांव और परिवार के ही लोग है, जो कि सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं।