छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बीती रात नक्सलियों ने संगमपल्ली के जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता रामसाय मज्जी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद समूचे इलाके में दशहत छा गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात रिटायर्ड शिक्षक रामसाय मज्जी अपने निवास पर खाना खाने के बाद परिवार के साथ बैठे थे। अचानक की वहां 8-10 वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने उन्हें डंडे-लाठियों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। परिजनों द्वारा बीच-बचाव किए जाने से नक्सली उन्हें घसीटते हुए घर के बाहर ले आए, जहां चाकू व कुल्हाड़ी से पेट और सीने पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। खून से लथपथ रामसाय की मौकाए वारदात पर ही सांसे थम गयीं।
पहली वारदात नहीं
बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा भाजपा के जनप्रतिनिधियों व हमले की यह पहली वारदात नहीं है। पिछले माह ही प्रदेश के वनमंत्री महेश गागड़ा के करीबी और भाजयुमो अध्यक्ष मुरली नायडू पर भी इसी तरह जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वे घायल हो गए थे। आम तौर पर नक्सली किसी जनप्रतिनिधि की हत्या से पूर्व धमकी या चेतावनी देते हैं, लेकिन रामसाय के साथ ऐसा नहीं हुआ।
सांसद व मंत्री ने की तीव्र निंदा
इधर बस्तर सांसद दिनेश कश्यप एवं स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने बीजापुर जिला पंचायत सदस्य श्री रामसाय की हत्या की पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हिंसक और शर्मनाक वारदात के लिए नक्सलियों की तीव्र निन्दा की है। उन्होंने कहा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि की हत्या करके नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी जनविरोधी और लोकतन्त्र विरोधी घटिया मानसिकता को उजागर किया है।
पुलिस कर रही है सर्चिंग - एसपी
बीजापुर एसपी केएल धु्रव ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके की ओर रवाना कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की तलाश में पुलिस की विभिन्न पार्टियों द्वारा आसपास के इलाके में सघन गश्त सर्चिंग की जा रही है।