हर गरीब को पक्का घर देने का प्रधानमंत्री का सपना हो रहा साकारः नड्डा
new delhi,Prime Minister

 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर ग़रीब को पक्का घर देने का सपना साकार हो रहा है।

नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि 'पीएम आवास योजना' के तहत 3 करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण हो चुका है। यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी जब तक हर बेघर को छत न मिल जाए, 'हर दम, हर कदम राष्ट्र निर्माण' में।

उन्होंने एक आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कुल 2.52 करोड़ पक्के मकानों के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। अब तक 1.95 लाख करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता इसके लिए जारी की गई है।

 

वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कुल 58 लाख पक्के मकानों के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। इसके लिए अब तक कुल 1.18 लाख करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता जारी की गई है।