नई दिल्ली। व्यापमं मामले के व्हीसलब्लोअर डॉक्टर आनंद राय अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट 11 अप्रैल को इस याचिका पर सुनवाई करेगी।
आनंद राय पर मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्नपत्र का फर्जी स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है। उन्होंने दावा किया था कि यह मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के फोन से मिला है।
बता दें कि जब मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था तो उसमें लक्ष्मण सिंह का नाम दिख रहा था। इसी स्क्रीनशॉट को आनंद राय ने सोशल मीडिया पर डाला था। इसे लेकर 25 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई थी।