कांकेर। जिले के ग्राम परतापुर में महुआ बीनने के विवाद में खेत के पूर्व मालिक मिथुन चढ्ढा ने कुल्हाड़ी से वार कर 14 वर्ष के बालक दीनबंधु सरकार की हत्या कर दिया। वार इतना तेज था कि कुल्हाड़ी बच्चे के सिर को चीरती हुई अंदर धंस गई। आसपास के लोगों ने बच्चे को खून से लथपथ पड़ा देखा तो परिजनों को इसकी सूचना दी। जब तक बच्चे को अस्पताल ले गए, उसने दम तोड़ दिया। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित मिथुन चढ्ढा को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम परतापुर पीवी 124 में निवासी 14 वर्ष के बालक दीनबंधु सरकार पिता दीपक सरकार घर से करीब आधा किमी दूर गांव के बाहर महुआ बीनने के लिए रोज जाता था, लेकिन खेत का पुराना मालिक मिथुन चढ्ढा उसे मना करता था। बताया जा रहा है कि दीनबंधु गुरुवार को भी महुआ बीनने के लिए गया था, तभी वहां मिथुन पहुंचा और बच्चे को देखकर भड़क गया। आरोप है कि उसने अपने पास रखी कुल्हाड़ी से दीनबंधु के सिर पर वार कर दिया। जिससे बालक की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया था। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।