स्वास्थ्य कर्मचारी तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश लेंगे
bijapur,Health workers , take three-day ,mass leave

बीजापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ व महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के संयुक्त प्रांतीय आह्वान पर जिले भर के स्वास्थ्य कर्मचारी अपने विभिन्न 24 सूत्रीय मांगों को लेकर 11, 12 एवं 13 अप्रैल को तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश में रहेंगे। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सदाशिव दुर्गम ने बताया कि जिले के चारों ब्लॉकों में अवकाश के लिए आवेदन भरने का कार्य जोरों से चल रहा है।

उन्होंने बताया कि बीते 10 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के सभी कैडरों में व्याप्त वेतन विसंगति सहित अन्य कई मांग जिनमें केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने, स्टॉफ नर्सों का पदनाम परिवर्तन, एकल पद वाले कैडरों में प्रोमोशन चैनल बनाने आदि मांगे शामिल हैं, यह आंदोलन का तृतीय चरण है। इससे पूर्व 07 व 21 मार्च को कलेक्टर एवं सम्भागीय आयुक्त को क्रमश:मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। फिर भी कोई कर्मचारी हितैषी निर्णय नहीं होता देख कर्मचारी ध्यानाकर्षण करने सामूहिक अवकाश लेने को मजबूर हैं।