बड़वानी। जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत निमाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध नागतीर्थ भीलटदेव संस्थान मंदिर की पहाड़ी की चढ़ाई पर गणेश घाट पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन चढ़ाई चढ़ते समय कच्चे रास्ते की ढलान संतुलन बिगड़ने से रिवर्स आ गया। रिवर्स होने के बाद वाहन करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
नागलवाड़ी थाना प्रभारी एसके रघुवंशी ने बताया कि सभी दर्शनार्थी राजपुर के समीप भींगारा गांव से लोडिंग पिकअप वाहन में सवार होकर मन्नत उतारने के लिए भीलटदेव मंदिर जा रहे थे। वाहन में लगभग 30 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे। घाट चढाई करते समय पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 69 जी 0214 ढ़लान पर लुढ़कते हुए लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में एक बालिका और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं 22 लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के ग्रामीणों ने खाई में से निकाला और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार नागलवाड़ी स्वास्थ्य केंद पर किया गया। इनमें से 17 लोगों को जिला चिकित्सालय बड़वानी रेफर किया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।