करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : प्रधानमंत्री मोदी
new delhi, Prime Minister ,Kisan Samman Nidhi ,pM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को इस बात पर खुशी जताई कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।”

 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11.3 करोड़ किसानों के बैंक खातों में अबतक 1.82 लाख करोड़ रुपये सीधे पहुंच चुके हैं।