नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ की।
सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे को जांच के संबंध में केन्द्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया था। खड़गे का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा।