श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा को मंगलवार को सुरक्षा कारणों के चलते उनके श्रीनगर स्थित आवास में नजरबंद कर दिया गया है। महबूबा मुफ्ती मंगलवार को हरमैन शोपियां में आतंकी हमले में घायल हुए दुकानदार सोनू कुमार बालाजी कश्मीरी पंडित के परिवार से मिलने जाने वाली थीं लेकिन उन्हें नहीं जाने दिया गया।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को महबूबा मुफ्ती जिला शोपियां में आतंकी हमले में घायल कश्मीरी पंडित के घर उनका हालचाल जानने के लिए रवाना होने वाली थी। जैसे ही अपने निवास स्थान से बाहर निकलने लगी तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। आवास के बाहर तैनात पुलिस ने मुख्य गेट बंद कर दिया ताकि कोई भी बाहर या फिर अंदर न जा सके।
उल्लेखनीय है कि चार अप्रैल को शोपियां निवासी एक कश्मीरी पंडित सोनू कुमार बालाजी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें दवा विक्रेता दुकान का मालिक सोनू कुमार बालाजी घायल हो गया था।