कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र में नारायणी नदी में बुधवार सुबह 10 यात्रियों से भरी एक नाव पलट गयी। इनमें से सात को बचा लिया गया है, जबकि तीन लोग डूब गए हैं। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों में एक महिला और दो युवतियां हैं।
पुलिस के मुताबिक आज सुबह कुछ ग्रामीण अपने खेत से गेंहू की कटाई करने नाव से नारायणी नदी पार कर दूसरी छोर पर जा रहे थे। इसी बीच सालिकपुर के समीप ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद सात लोगों को बचाया जा सका।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दैवी आपदा के तहत सहायता राशि दी जाएगी।