खरगोन। खरगोन शहर में बीते तीन दिन से कर्फ्यू जारी है। मंगलवार को दिनभर शांति रहने के बाद कर्फ्यू के दौरान ही रात करीब 12:30 बजे पथराव शुरू हो जाने के कारण फिर तनाव की स्थिति बन गई। इसके बाद संबंधित क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्फ्यू के बीच मंगलवार को पूरे दिन शहर में शांति रही और उपद्रवियों के अवैध कब्जों पर प्रशासन की कार्रवाई चलती रही। लेकिन देर रात करीब 12.30 बजे तालाब चौक से गोशाला जाने वाले मार्ग पर फिर पथराव की घटना हो गई, जिसके कारण तनाव फैल गया। जैसे ही इसकी सूचना मिली, भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है। गौरतलब है कि खरगोन हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 95 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 83 को जेल भेज दिया गया, वहीं छह नाबालिग अपचारियों को न्यायालय में पेश किया गया। शहर में लगे कर्फ्यू में कोई छूट नहीं दी गई है।