दंतेवाड़ा। जिले के गीदम जावंगा आडोटोरियम के सामने गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राज्यमार्ग 63 पर चलती बस के पीछे टकराकर पिकअप वाहन के पलटने से वाहन में सवार 11 लोग घायल हो गये हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन बीजापुर के मद्देड़ से जगदलपुर के लिए निकली थी, पिकअप चालक को झपकी लगने से पिकअप के सामने चल रही भारत ट्रेवल्स की बस के पीछे टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में पिकअप में सवार सभी लोगों को चोट आई है। पिकअप पलटने से उसमें रखे सामान में 02 बच्चे समेत 03 लोग फंस गये थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तत्काल निकालकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।