महासमुंद। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला के दौरे पर पहुंचे। पुरी ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत काम-काज की समीक्षा की। यहां कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कम्प्यूटर आधारित कामकाज का प्रस्तुतीकरण दिया।
बैठक में लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, सीईओ एस.आलोक, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. एस.आर.बंजारे सहित अधिकारी उपस्थित थे।