कहा भाजपा नहीं रही आदर्शो वाली पार्टी
भाजपा से निलम्बित हो चुके 4 बार के पूर्व सांसद सोहन पोटाई अब नई पार्टी बनाकर अपनी अगली सियासी पारी की शुरुआत करने के लिए बेकरार हैं ,उन्हें इंतजार है तो बस साल 2018 का जब चुनावी मैदान में उतरेंगे ।
पार्टी से निलम्बित होने के बाद पोटाई आज पहली दफा मीडिया के सामने आये और खुलकर पार्टी के प्रति अपनी भड़ास निकाली। पोटाई के मुद्दे भी वही है जो अजीत जोगी के हैं। वह छत्तीसगढ़ के लोगो के हक़ की लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनका साफ़ कहना है कि भाजपा अब अटल बिहारी बाजपेयी के आदर्शो वाली पार्टी नहीं रही। उन्हें भाजपा के साथ ही उनके नियंत्रण वाली किसी भी सरकार पर यकीन नहीं रहा।
सोहन पोटाई का कहना है कि 2018 में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी की सरकार स्थापित करना है जिसके लिए वह सभी जाति वर्गों के लिए लड़ना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ियों की गोद में हूं अब वो चाहे उछाल दे या गिरा दें।
उन्होंने रमन सरकार पर उंगलिया उठाते हुए कहा कि सत्ता की मदहोशी के कारण पार्टी में खोखलापन आया है। कांग्रेस से अलग होकर अलग पार्टी बनाने जा रहे पूर्व सीएम अजीत जोगी के हाथ थमने के मुद्दे पर वह साफ़ कहते दिखे कि मैं अजीत जोगी के साथ नहीं जाऊंगा ।