छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ दोबारा कोरोना संक्रमित
bhopal, Chhindwara MP ,Nakulnath, again corona infected

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि करते हुए अपने संपर्क में आने वालों से खुद की जांच कराने के साथ सतर्क रहने की अपील की है। सांसद नकुल नाथ दूसरी बार संक्रमित हुए है। इससे पहले 15 नवंबर 2020 को सांसद ने ट्विटर पर खुद को पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी।

सांसद नकुल नाथ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'पूर्व से निर्धारित छिंदवाड़ा दौरे के तहत यात्रा करने के पूर्व मैंने सुरक्षा की दृष्टि से कोविड जांच करवाई, जिसमें मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। जिसके तहत मैंने अपना दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया है।' इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, 'मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।'

बता दें कि ये दूसरा मौका है जब सांसद नकुलनाथ कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इससे पहले करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 15 नवंबर 2020 को सांसद ने पहली बार कोरोना संक्रमित हुए थे। उस समय भी उन्होंने ट्वीट कर खुद के पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। उस दौरान वो दिल्ली स्थित अपने निवास पर ही क्वारंटीन हो गए थे। हालांकि, बीते 19 जनवरी को ही सांसद नाथ ने पांढुर्णा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, उन्हें कोरोना से डर नहीं लगता। कार्यक्रम के दौरान वो मास्क पहने भी नजर नहीं आए थे। सासंद का बयान उस दौरान भी इसलिए चर्चा का विषय बन गया था।