छिंदवाड़ा। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के दल ने शुक्रवार को जिले के जुन्नारदेव जनपद पंचायत के सीईओ सुरेंद्र साहू के चालक को 4 लाख 25 हजार रुपये की नगद राशि की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। यह रिश्वत एक ग्राम पंचायत सचिव के सचिव से विभिन्न कार्यों की स्वीकृति के एवज में मांगी गई थी। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।
जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि 4 लाख 25 हजार रुपये धनराशि ग्राम पंचायत कुकरपानी के सचिव सरवन यदुवंशी के पुत्र रोहन रघुवंशी द्वारा सीईओ सुरेंद्र साहू के आदेश पर उनके चालकर मिथुन पवार को सौंपी गई थी। यह बड़ी रकम ग्राम पंचायत कुकरपानी के 6 बड़े निर्माण कार्यों की तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रदान किए जा रहे थे। इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी। लोकायुक्त दल द्वारा शिकायतकर्ता रोहन यदुवंशी के साथ सीईओ सुरेंद्र साहू एवं उनके वाहन चालक मिथुन पवार के बीच लगातार हुई टेलिफोनिक चर्चा के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई। मामले में लोकायुक्त दल द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत सीईओ सुरेंद्र कुमार साहू एवं उनके वाहन चालक मिथुन पवार के विरुद्ध मामला दर्ज किया और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।
लोकायुक्त दल में निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक जुबेर खान, अमित मंडल, अमिताभ एवं राकेश विश्वकर्मा शामिल थे।