अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरभठी स्थित तिपान नदी बेल घाट पर अवैध रेत का परिवहन करते हुए पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जब्त करते किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक केमल सिंह गोड (21) पुत्र शंकर सिंह गोड निवासी ग्राम सिंघौरा बडका टोला व मालिक विजय सिंह राठौर पुत्र बोधराम राठौर निवासी ग्राम चोरभठी के खिलाफ धारा 379, 414 ताहि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम चोरभटी स्थित तिपान नदी बेलघाट से रेत की चोरी कर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए 4301 के माध्यम से ग्राम चोरभठी की ओर जा रहा है। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकते हुये ट्रैक्टर चालक केमल सिंह गोड़ से ट्रैक्टर में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। चालक द्वारा मौके पर कोई भी दस्तावेज नही दिखाया गया तथा पूछने पर बताया कि उसने ट्रेक्टर मालिक विजय सिंह राठौर के कहने पर ट्रैक्टर में रेत लोडकर परिवहन कर रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराते हुये ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।