भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रीवा में शुरू हुई। इसका उद्घाटन बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह ने दीप जला कर किया। कार्यसमिति बैठक के पूर्व पार्टी के संभागीय कार्यालय अटलकुंज रीवा में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक को पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने भी संबोधित किया।
प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश से कांगे्रस को उखाड़ने का संकल्प 13 वर्ष पूर्व यहीं विंध्य की धरती से लिया था। 13 वर्षों बाद पुनः प्रदेश कार्यसमिति की बैठक यहां होने वाली है। दो दिन पूर्व इलाहाबाद में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई। राष्ट्रीय कार्यसमिति में पार्टी ने देश एवं प्रदेशों के लिए पार्टी के कामकाज का रोडमैप तैयार किया है। उस रोडमैप के साथ भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर दो दिन में रणनीति तैयार करेगी। उन्होनें कहा कि राजनीतिक चुनौतियों के लिए खुद को सक्रिय बनाये रखना जरूरी है, पार्टी का हर कार्यकर्ता सक्रिय रहकर अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चौथी बार सरकार बनानें की ओर अग्रसर होगा।
नंदकुमार सिंह चैहान ने बताया कि प्रदेश दो दिवसीय प्रदेष कार्यसमिति के प्रथम दिन पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री सरतेन्दु तिवारी शोक प्रस्ताव किया गया । अध्यक्षीय उद्बोधन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने दिया । पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजयप्रताप सिंह राजनैतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया । प्रदेश महामंत्री व किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर कृषि प्रस्ताव पेश किया ।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री उषा ठाकुर, सुश्री अनुसुईया उईके, श्री वेदप्रकाश शर्मा, श्री अजय प्रताप सिंह, श्री विजेश लूणावत, श्री मनोरंजन मिश्रा, प्रदेश महामंत्री श्री विनोद गोटिया, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री अरविंद सिंह भदौरिया, श्री मनोहर उंटवाल, प्रदेश मंत्री श्री सरतेन्दू तिवारी, श्री मदन मोहन गुप्ता, श्रीमति पद्मा शुक्ला, सुश्री राजो मालवीया, श्रीमति सम्पतिया उइके, श्रीमती नीता पटैरिया, श्रीमती संध्या राय, श्रीमती डा. विनोद पंथी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री चेतन कश्यप, प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री गोविन्द आर्य, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, प्रदेश सह कार्यालय मंत्री श्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, प्रदेश संवाद प्रमुख डा. हितेष वाजपेयी, प्रदेश प्रवक्ता श्री विजेन्द्र सिंह सिसौदिया, श्री रामेश्वर शर्मा, श्री डा. दीपक विजयवर्गीय, श्री रूपचंद पमपानी एवं श्री बाबूसिंह रघुवंशी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हिदायतुल्लाह शेख, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरदीप मौर्य, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश खटीक एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह पटेल सहित संभागों के संगठन मंत्री उपस्थित थे।