बरपेटा में छह जेहादी गिरफ्तार
barpeta,Six jihadis arrested, Barpeta

बरपेटा । बरपेटा पुलिस ने गिरफ्तार जेहादियों के पास से 15 मोबाइल हैंडसेट और 21 सिम कार्ड जब्त किए हैं। जेहादियों के पास से अरबी भाषा में लिखी कई किताबें भी जब्त की गई हैं। इस बात की जांच की जा रही है कि क्या जेहाद से किताबों का कोई लेना-देना है या किताबों का क्या रोल है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि सभी जेहादियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए भेजा गया है। गिरफ्तार सभी जेहादी अल-कायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के एक सहयोगी संगठन बांग्लादेश के अंसारुल बांग्ला से प्रभावित होकर बरपेटा में रहते हुए असम के विभिन्न क्षेत्रों में जेहादी गतिविधियों को जारी रखे हुए थे।

बरपेटा पुलिस अधीक्षक अमिताभ सिन्हा ने बताया कि गत पांच मार्च को अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार मोहम्मद सुमन नामक जेहादी से पूछताछ के बाद छह जेहादियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे लोगों को विभिन्न तरीकों से जेहादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसा रहे थे। जेहादी अपने घरों से गुप्त रूप से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने बताया कि जेहादी बरपेटा जिला के विभिन्न हिस्सों में कई लोगों को विभिन्न प्रकार से जेहादी गतिविधियों में शामिल करते हुए उनका स्लीपर सेल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।