धमतरी से 5 किमी दूर ग्राम चिटौद में पुट्टू ढाबा के सामने नेशनल हाईवे के किनारे युवक की लाश मिली। उसके पास पुलिस विभाग का पिस्टल भी पड़ा मिला। जांच करने पर उसके पेंट की जेब से आईकार्ड मिला जिसमें उसकी पहचान सब इंस्पेक्टर महेंद्र कबीर पंथी के रूप में हुई है। महेंद्र की पोस्टिंग नारायणपुर जिले में थी। माना जा रहा है कि एसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।