मप्र में अभी और झुलसाएगी गर्मी
bhopal, Heat will scorching, more in MP

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। राजस्थान और गुजरात में तापमान बढ़ने और वहां से आ रही गर्म हवा के कारण प्रदेश में 19 अप्रैल तक इसी तरह बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा। उधर, शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। खजुराहो देश के सर्वाधिक गर्म रहे शहरों में तीसरे नंबर पर रहा। मौसम विभाग ने रविवार को ग्वालियर, दमोह, सीधी आदि शहरों में लू चलने की संभावना जताई है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने के कारण पड़ोसी राज्य राजस्थान एवं गुजरात में तपिश बढ़ गई है। वहां से आ रही हवा के कारण मध्य प्रदेश में भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि वर्तमान में उत्तरी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। छत्तीसगढ़ से लेकर कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश में आंशिक बादल भी बने हुए हैं। अभी दिन के तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला बना रह सकता है। रविवार को प्रदेश में एक-दो शहरों में लू भी चल सकती है। मंगलवार तक प्रदेश में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री से तक की बढ़ोतरी हो सकती है। 19 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने पर तापमान में एक बार फिर गिरावट होने के आसार हैं।