महासमुंद में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर को जादू-टोरने से मारने की कोशिश में दो लोगों ने बैगा गुनिया को 10 लाख रुपए देने की पेशकश की थी। बैगा ने पुलिस में जाकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में तुमगांव के निवासी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक तुमगांव निवासी कृपाराम साहनी(50) और ढेलूराम टंडन(70) बैगा गुनिया के पास पहुंचे और उससे जादू-टोने से मंत्री अजय चंद्राकर को मरवाने की बात कही। इसके बदले में दोनों ने उसे 10 लाख रुपए देने की पेशकश भी की। दोनों आरोपियों ने उससे कहा था कि हमें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। इसी वजह से मंत्रियों का मरना जरूरी है। इतना ही नहीं मंत्री चंद्राकर को रास्ते से हटाने के बाद आगे उन्होंने दूसर अन्य मंत्रियों को मरवाने के लिए भी पैसा देने की बात कही थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा 115, जान से मारने की धमकी की धारा 506 बी और एक ही उद्देश्य के लिए एक से अधिक आरोपी होने पर 34के तहत धाराएं लगाई हैं।