गांधीनगर/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंच गए हैं। अहमदाबाद हवाईअड्डे पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से गांधीनगर के विद्या समीक्षा केंद्र पहुंचे और उसका निरीक्षण किया।यही से प्रधानमंत्री ने राज्य के छात्रों, अभिभावक और शिक्षकों के साथ वर्चुअली संवाद किया।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वस्तरीय रियल टाइम ऑनलाइन मॉनिटरिंग सेन्टर विद्या समीक्षा केंद्र का दौरा किया। अपने दौरे से पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नाम बदल कर गुजराती भाषा में "विद्या समीक्षा केंद्र" कर दिया था। यहां प्रधानमंत्री ने विद्या समीक्षा केंद्र के निगरानी कक्ष से राज्य के अभिभावक, छात्रों, शिक्षकों, बीआरसी, सीआरसी, तहसील, प्राथमिक शिक्षा अधिकारी आदि के साथ सीधे वर्चुअली तरीके से शिक्षा के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी साथ थे।