पुलवामा। पुलवामा जिले के काकापोरा रेलवे स्टेशन के पास एक टी स्टाल पर चाय पी रहे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों पर आतंकियों ने सोमवार शाम को अचानक हमला कर दिया। इस हमले में आरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
आतंकी हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक जवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दूसरे जवान का उपचार अस्पताल में जारी है। शहीद जवान की पहचान एसआई देवराज और घायल जवान की पहचान हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी था।