mp के विकास के लिये चौहान जा रहे हैं चीन
shivraj singh chouhan
 
प्रदेश में निवेश के लिये आमंत्रित करेंगे 
 
 
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के विशेष निमंत्रण पर उद्योगपतियों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए 18 जून से पाँच दिन की चीन यात्रा पर पर जा रहे हैं। श्री चौहान मध्य प्रदेश के तेजी से विकास के लिए निवेश के संबंध में प्रमुख व्यापारिक समूहों और कंपनी प्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्हें निवेश के लिये आमंत्रित करेंगे।
 
प्रतिनिधि-मंडल में उद्योग   यशोधरा राजे सिंधिया और विभिन्न उद्योगों मुख्य रूप से ऊर्जा, टेक्सटाइल, अक्षय ऊर्जा, कृषि एवं खाद्य प्र-संस्करण क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हैं। इनमें ट्राइडेंट समूह के अध्यक्ष  राजिंदर गुप्ता,   विनीत मित्तल-  अभिनव मयंक वेलस्पन एनर्जी, एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के  धीरज सलूजा, नाहर ग्रुप के श्री कमल ओसवाल, एलटी फूड्स के श्री अश्विनी अरोड़ा, वर्धमान के श्री नीरज जैन, हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट के  रतुल पुरी, उजास ऊर्जा के  विकल्प मून्द्रा, इको एन्ट्री लिमिटेड के हरीश भोजवानी, प्रमुख सचिव उद्योग  मोहम्मद सुलेमान और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के  एस.के. मिश्रा शामिल हैं।
 
श्री चौहान 18 जून की रात्रि दिल्ली से चीन के गुयांग्जू के लिये रवाना होंगे। वे रविवार 19 जून को बीजिंग पहुँचेंगे।  चीन के दूतावास के डॉ बी. गाला भास्कर उनकी अगवानी करेंगे।
 
मुख्यमंत्री बीजिंग में 20 जून, सोमवार को व्यापारिक सेमीनार-मध्य प्रदेश में निवेश को संबोधित करेंगे। चीन के चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री झांग यूजिंग उदघाटन भाषण देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान उद्योग समूह को प्रदेश में उद्योग क्षेत्र के हित में लिये गये कदमों और निवेश के लिये बनाई गयी नीतियों के लाभ की जानकारी देंगे।
 
इसी दिन दोपहर के सत्र में मुख्यमंत्री चीनी कंपनियों के प्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगे और उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। इनमें श्री लियू जियाक्वांग उपाध्यक्ष राष्ट्रीय केमिकल इंजीनियरिंग कंपनी,  श्री लिआंग वेंटा, उपाध्यक्ष फॉर्च्यून भूमि विकास कंपनी, श्री यांगी उप महाप्रबंधक, जिउसांट समूह, ग्लोबल निवेश के सीईओ श्री हुआंग लियांग, श्री शेनयांग यूआंडा थ्राइव इंजीनियरिंग कंपनी और उद्यमिता प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक श्री एलन लेअर, सीमोफाम इंटरनेशनल कंपनी के श्री यांग यागुआन, बीजिंग च्वाइस इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी कंपनी और श्री चेन यानशुन सीईओ, बीओई  शामिल हैं।
 
श्री चौहान सेनी समूह के अध्यक्ष श्री लिआंग वेन्जेन से मिलेंगे और प्रदेश के साथ व्यापार के अवसरों पर चर्चा करेंगे।मुख्यमंत्री 21 जून को चीन सरकार की ओर से आयोजित सांस्कृतिक दौरे पर रहेंगे। वे बीजिंग में 22 जून बुधवार को सीपीसी के श्री झाओ लेजी सदस्य पोलित ब्यूरो, सीपीसी मंत्री संगठन विभाग और बीजिंग के मेयर श्री वांग अनशुन के साथ चर्चा करेंगे।
 
मुख्यमंत्री 23 जून को भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी सेमिनार पर व्यापार समुदाय के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। वे 23 जून गुरुवार को स्वदेश रवाना होने से पहले गुआंग्डोंग के राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे।
 
 
Attachments area