शोपियां। कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटों के भीतर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर दूसरा हमला किया है।
मंगलवार सुबह शोपियां जिले के हरपोरा बटागुंड इलाके में आतंकियों ने हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की। गोलीबारी होते ही सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और उन्होंने जवाबी गोलीबारी की। इस गोलीबारी के बीच आतंकी जान बचाकर मौके से फरार हो गए।
हमले में किसी भी सुरक्षाकर्मी को चोट नहीं आई है। हमले के तुरंत बाद एसओजी, सेना व सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने अल्पसंख्यक गार्ड पर दूर से गोलियां चलाईं, जिसका सुरक्षा कर्मियों ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।