बिलासपुर में मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रदेश में आयोजित विकास पर्व में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बिलासपुर पहुंचे। उनके साथ रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी पहुंचे। गृहमंत्री सबसे पहले हाई स्कूल संकरी तखतपुर में हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने कहा कि जनता से झूठ बोलकर राजनीति करने की हमारी आदत नहीं है। हम केंद्र सरकार के दो वर्ष के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड देने आया हूं। आपने हम पर भरोसा किया है तो हम उसे टूटने नहीं देंगे। अंतरराष्ट्रीय जगत में देश का मानक और सम्मान दोनों बढ़ा है।
पाकिस्तान की चर्चा करते हुए कहा कि अब मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे। गोली का जवाब गोली से देंगे। हमने सेना को कहा दिया है कि गोली गिनने की जरूरत नहीं है। नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की। इसके बाद वे कार्यकर्ता सम्मेलन सिम्स आडिटोरियम बिलासपुर और होटल मेरियट में प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए।