केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे को नेता प्रतिपक्ष ने सौंपा ज्ञापन
korba, Leader of Opposition, Hitanand Agarwal, Ashwani Choubey

कोरबा। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे एक दिवसीय कोरबा जिला प्रवास पर रहे। उन्होंने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों की बैठक ली, उनके साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर उपस्थित रहे। जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने पार्षदों के साथ एक ज्ञापन सौंपा है |

भाजपा नेता, केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के सलाहकार समिति से सदस्य, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिला औद्योगिक जिला है, बड़े बड़े कारखाने कोरबा में संचालित है, हमारा कोरबा शहर माँ भारती की उर्जा आपूर्ति के लिए कई वर्षों से पुरे तन मन से लगा रहता है,और इस बात का पूरे कोरबावासियों को गर्व भी है,लेकिन महोदय इस कार्य के कुप्रभाव स्वरुप शहर को भारी पर्यावरण सम्बंधित समस्या से भी दो चार भी होना पड़ रहा, स्टेट हेल्थ रिसोर्स कमिशन (SHRC) की 2021 के रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा शहर की वायु प्रदुषण की मात्रा मानक से 28 गुना खराब है, ऐसा ही कुछ हाल जल प्रदुषण का है जहां जल के बड़े स्त्रोतों में राखड़ डंप करके पेय जल को अत्यंत जहरीला बनाने का काम सालों से चल रहा है, साथ ही जो राखड डैम का राखड हैं किसानों के खेतो को भी भारी नुकसान पंहुचा रहा है।

 

ज्ञापन देने के दौरान पार्षद ऋतु चौरसिया, कमला बरेठ, आरती विकास अग्रवाल, शैल राठौर, धनश्री साहू सहित पार्षदगण उपस्थित थे।