Since: 23-09-2009

Latest News :
विधानसभा चुनाव में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारने का भाजपा का दांव आया काम.   विस चुनाव के नतीजे 2024 का ट्रेलर: अनुराग ठाकुर.   कांग्रेस को ले डूबा सनातन का श्राप : आचार्य प्रमोद कृष्णम.   तूफान ‘मिचौंग’ को लेकर प्रधानमंत्री ने की आंध्र के मुख्यमंत्री से बातचीत.   मोदी की गारंटी पर लगी जनता के विश्वास की गारंटी: योगी आदित्यनाथ.   मतगणना के बीच कांग्रेस नेता को बधाई देने पहुंचे डीजीपी आयोग ने किया निलंबित.   मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर दिवंगताें को श्रद्धांजलि अर्पित की.   शिवराज ने लाडली बहनों व परिवार के साथ मनाई खुशी.   भोपाल में सेवानिवृत्त आईएएस के घर में लिफ्ट गिरने से एक कर्मचारी की मौत.   दुकान और लॉज में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान.   सुरक्षा के मजबूत जाल के बीच रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना.   परिणाम से पहले कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे कमलनाथ की जीत के बधाई पोस्टर.   रायपुर के सातों सीटों पर भाजपा का कब्जा.   आदिवासी नेता ननकी राम कंवर चुनाव हारे.   मुख्यमंत्री भूपेश जीते डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव हारे.   कवासी लखमा छठवीं बार चुनाव जीतकर कांग्रेस के अभेद गढ़ को बचा लिया.   विधानसभा में पहुंची 19 महिला उम्मीदवार.   रायगढ़ से ओपी की ऐतिहासिक जीत.  
बैतूल के भीमपुर को मिली तहसील की सौगात
betul

 

 
 
 
 
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने  बैतूल जिले के भीमपुर में शबरी माता महोत्सव में हुए वनाधिकार सम्मेलन एवं अंत्योदय मेला में 3195 हितग्राही को वनाधिकार-पत्रों का वितरण किया। उन्होंने जिले के 7556 हितग्राही को आवास पट्टे भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने भीमपुर को पूर्णकालिक तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने झल्लार को टप्पा तहसील बनवाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत वाले 20 कार्य का उदघाटन एवं 103 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत वाले 39 कार्य का भूमि-पूजन किया।कार्यक्रम में विधायक चैतराम मानेकर, चन्द्रशेखर देशमुख एवं हेमन्त खण्डेलवाल सहित जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे। 
 
मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अब आवासहीन नहीं रहेगा। सरकार पात्र व्यक्तियों को आवास-पट्टा उपलब्ध करवा रही है। साथ ही उनके मकान की भी व्यवस्था कर रही है। सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए पूरी सहूलियतें दी जा रही हैं। सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे एवं उसके विकास में धन की कमी आड़े न आए। जो बच्चे आगे पढ़ेंगे, उनके लिए सरकार कम्प्यूटर, लेपटॉप से लेकर शुल्क वहन तक की अनेक जवाबदारियाँ उठाएगी। मुख्यमंत्री ने बच्चों को पढ़ाने, बेटी बचाने, पानी बचाने एवं बिजली के किफायती उपयोग की जन-समुदाय से अपील की। उन्होंने विधायक श्री महेन्द्र सिंह चौहान की माँग पर भीमपुर में महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की घोषणा की और कहा कि महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय प्रारंभ किए जाएंगे। 
 
मुख्यमंत्री ने आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं को मुर्गी-पालन एवं रेशम-पालन जैसे रोजगार से जुडऩे के लिए हरसंभव मदद किए जाने की बात कहते हुए किसानों से कहा कि वे अपनी फसल का बीमा अवश्य कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं पर शत्-प्रतिशत् अमल किया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए जितनी राशि की आवश्यकता है, वह स्वीकृत की जा रही है।
 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भीमपुर क्षेत्र में नहरों के सीमेंटीकरण एवं लाइनिंग करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही भैंसदेही-नांदा-भीमपुर मार्ग का निर्माण करवाने की घोषणा की। उन्होंने भैंसदेही में मोक्षधाम के समीप तालाब, श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्यान का सौंदर्यीकरण, कुकरू में पेयजल योजना पर कार्रवाई किए जाने, बाकुड़ जलाशय की नहरों की लाइनिंग एवं स्कूलों के उन्नयन का आश्वासन दिया।
 
MadhyaBharat 18 June 2016

Comments

Be First To Comment....
Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.