जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
new delhi, Supreme Court stays , action of  Jahangirpuri

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया।

वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष बुधवार को इस मामले को मेंशन करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आज दो बजे दिन में शुरू होने वाली थी लेकिन ये आज सुबह नौ बजे ही शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि इसके लिए औपचारिक याचिका दायर कर दी गई है।

उसके बाद कोर्ट ने अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने और याचिका पर 21 अप्रैल को सुनवाई करने का आदेश दिया।

 

बता दें कि पिछले 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें बीस से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। अब नगर निगम ने अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया।