सांसद ने स्कूल भवन के लोकार्पण से किया इंकार
sodma school

 

 घटिया निर्माण देख नहीं किया सांसद ने  हाईस्कूल भवन का लोकार्पण 

 

 

फरसगांव ब्लाॅक के ग्राम सोड़मा में हाईस्कूल के नए बने भवन का लोकार्पण करने से कांकेर से बीजेपी के सांसद विक्रम उसेंडी ने गुरुवार को साफ इंकार कर दिया। उन्होंने खुद महसूस किया कि भवन के बनाने वालों ने जमकर लापरवाही बरती है। एक ओर जहां भवन की छत में रिसाव के साफ दाग दिखाई दे रहे थे, तो दूसरी ओर कई दीवारों में जगह-जगह दरारें भी सांसद उसेंडी को साफ नजर आई।

 

शाला भवन के निर्माण में विभाग और ठेकेदार की लापरवाही को लेकर सरपंच सहित गांववालों ने भी शिकायत सांसद से की थी। जनपद सदस्य और शिक्षा समिति के सदस्य हरिलाल नेताम ने घटिया निर्माण को लेकर बताया कि भवन बनने के दौरान छत और दीवारों की क्यूरिंग सही तरीके से नहीं की गई।

पार्षद सिदेश सेठिया और चंपा पांडे ने बताया निर्माण तो स्तरहीन है ही कई मजदूरों को मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इस स्कूल को बनाने का ठेका लोकमणी पांडे ने लिया था।

सांसद उसेंडी को शिकायत कर्ताओं ने दिखाया और बताया कि किस तरह लूट मचाई गई है। शाला भवन के कमरों में जिन पंखों को लगाया गया है उनकी प्रसिद्धि किस कंपनी से है यह तो पता नहीं पर जिन डब्बों में इन्हें पैक कर सप्लाई की गई है वे डब्बे नामी-गिरामी हेवेल्स कंपनी के बताए जा रहे हैं।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी

लोक निर्माण विभाग से भवन बनवाने से अच्छा था इसे पंचायत के जरिए बनवाया जाता तो गुणवत्ता तो कायम रहती। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

सोड़मा के इस नए भवन में कक्षा 9वमीं के 41 और कक्षा 10वीं के 38 बच्चों को पढ़ना था। अब जब सांसद उसेंडी ने भवन के लोकार्पण से इंकार कर दिया है तो अब इन बच्चों को पंचायत भवन यानि सेवा केंद्र के सीमित कमरों में सत्र गुजारना होगा।

ठेकेदार ने अचानक काम बंद कर दिया था, जिसके चलते एलाॅटमेंट बड़ी समस्या हो गई थी। इसके बाद बड़ी मुश्किल से काम करवा पाए हैं।