भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तान का ड्रोन
chandigarh,Pakistan

चंडीगढ़। पाकिस्तान के एक ड्रोन ने बुधवार तड़के भारतीय सीमा में घुसपैठ की। इस ड्रोन को अजनाला सेक्टर के बीओपी भैनियां में गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने देखा।

बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। बीएसएफ के अनुसार ड्रोन में कुछ बंधा हुआ था। पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में नशीले पदार्थ या हथियार गिराना चाहता था। पाकिस्तान की इस साजिश को विफल कर दिया गया। इस घटना के बाद बीएसएफ ने करीब छह घंटे तक भारतीय सीमा में सर्च आपरेशन चलाया।